राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय एक गूंज सेवा समिति निरंतर जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के लिए सहारा बन रही है। संस्था हर हफ्ते सड़क किनारे बसी झुग्गी-झोपड़ियों और गरीब बस्तियों में पहुंचकर कपड़े और अन्य जरूरी सामान का वितरण करती है। समिति का उद्देश्य न सिर्फ जरूरतमंदों की सहायता करना है बल्कि उन्हें सम्मानपूर्वक समाज की मुख्यधारा से जोड़ना भी है।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने बताया कि संस्था का मुख्य ध्येय है “बेसहारा को सहारा देना।” उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनके जीवन की मुश्किलों को थोड़ा आसान करना ही सबसे बड़ी सेवा है। संस्था की टीम सप्ताह दर सप्ताह उन लोगों तक पहुंचती है, जो रोजमर्रा की बुनियादी जरूरतें पूरी करने में सक्षम नहीं हैं। टीम के सदस्य उनके पास जाकर आदरपूर्वक कपड़े और अन्य सामग्री उपलब्ध कराते हैं ताकि उन्हें यह महसूस हो कि वे अकेले नहीं हैं।
समिति के कार्यों की खासियत यह है कि यह मदद किसी दिखावे के लिए नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाओं के आधार पर की जाती है। संस्था का मानना है कि समाज में बदलाव केवल बड़े प्रयासों से नहीं बल्कि छोटे-छोटे कदमों से भी लाया जा सकता है।
इसी क्रम में समिति की टीम नैनीताल रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंची और वहां रह रहे गरीब परिवारों को कपड़े वितरित किए। इस दौरान स्थानीय लोगों के चेहरों पर खुशी और राहत स्पष्ट दिखी। वितरण कार्यक्रम में मोहिनी वर्मा, मोना श्रीवास्तव, पारस सिंह, आलोक सिंह समेत समिति के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
संस्था के निरंतर प्रयासों ने समाज में सेवा और सहयोग की एक मिसाल कायम की है। एक गूंज सेवा समिति का यह अभियान न सिर्फ जरूरतमंदों की जिंदगी आसान बना रहा है, बल्कि समाज को इंसानियत और भाईचारे का संदेश भी दे रहा है।