Rashtra Jagat Breaking
September 8, 2025

साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार , करोड़ों का ट्रांजैक्शन उजागर

राष्ट्र जगत संवाददाता

बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को साइबर फ्रॉड के पैसों को ठिकाने लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। वहीं तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी प्रेमनगर मय फोर्स व साइबर क्राइम टीम के साथ धोबी चौराहा से डीडी पुरम की तरफ जाने वाले रास्ते पर बंद पड़े रेलवे लाइन के पास से इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मुशर्रफ निवासी परतापुर चौधरी, थाना इज्जतनगर , अब्दुल रज्जाक उर्फ पिंटू निवासी चौधरी तालाब, थाना किला, निशांत श्रीवास्तव निवासी जोहरपुर, थाना सीबीगंज , शिवम गोस्वामी निवासी चौधरी तालाब फाटक, थाना किला को गिरफ्तार किया है
फरार आरोपियों में हामिद, मोहित और जीशान के नाम सामने आए हैं।
पुलिस की बरामदगी
कार्रवाई में पुलिस ने 6 मोबाइल फोन आईफोन, ओप्पो, रियलमी, सैमसंग आदि , 3 मोटरसाइकिलें, नकदी, फर्जी आधार कार्ड और बैंक की जमा रसीदें बरामद कीं।
कैसे चलता था खेल
पकड़े गए आरोपी मुशर्रफ ने पूछताछ में बताया कि वह साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराता था। गिरोह के सदस्य गरीब और अशिक्षित लोगों को लालच देकर बैंक खाते खुलवाते और उनके एटीएम, पासबुक व यूपीआई आईडी अपने पास रख लेते थे। इन खातों के जरिए देशभर से साइबर ठगी के पैसे ट्रांजैक्ट कर अन्य खातों में जमा कराए जाते थे। बदले में गिरोह को मोटा कमीशन मिलता था।पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी, साइबर थाना प्रभारी नीरज सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *