दैनिक राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली । आकाश बेट्स डॉग कैट हॉस्पिटल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के उपरांत रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस विशेष के तहत, हेलमेट वितरण में मिले अपार प्यार को आगे बढ़ाते हुए निःशुल्क परामर्श ओपीडी की शुरुआत महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ –डॉक्टर दीक्षा गंगवार ने सोम–शुक्र | सुबह 9–11 बजे ओपीडी का शुभारंभ स्व. केसर सिंह गंगवार के कार्यालय में उनके सुपुत्र श्री विशाल गंगवार द्वारा किया गया
गईं आकाश गंगवार ने कहा कि आज़ादी का असली अर्थ है – एक-दूसरे के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सपनों की रक्षा करना।