राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली। थाना इज्जत नगर क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर माफी निवासी 5 वर्षीय रवि पटेल की बेटी 5 वर्षीय काव्या पटेल पर बंदरों ने हमला कर दिया काव्या पटेल घायल हो गई परिवार वाले उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
रवि पटेल ने बताया काव्या पटेल घर में खेल रही थी इस दौरान एक बंदर का बच्चा घर के आंगन में गिर गया और उसके बाद बड़े बंदर ने आकर काव्या पर हमला कर दिया काव्या के पैर में काट लिया काव्या घायल हो गई परिवार वाले उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।