
मुरादाबाद/बरेली, नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्षा यास्मीन जहां ने आज जनपद मुरादाबाद के डीएम को एक पत्र भेजकर उच्च न्यायालय के आदेश का पालन न करने का कारण जानना चाहा है समिति अध्यक्षा यास्मीन जहां ने कहा कि जनपद मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम सौदासपुर स्थित आर एस एम इंटर कॉलेज के पूर्व शिक्षक बाबू सिंह का वेतन भुगतान के संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने एक आदेश पारित किया था
जिसका उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित किये गए आदेश का पालन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नहीं किया जा रहा है
पत्र में कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि बुजुर्ग शिक्षक बाबू सिंह को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने न्याय देते हुए एक आदेश पारित किया हैं जिसमें उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने शिक्षक बाबू सिंह का वेतन 98 लाख 75 हजार 778 रूपये का भुगतान करने का आदेश दिया
मगर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नियमनुसार कार्यवाही करने के बजाए उल्टा शिक्षक बाबू सिंह को ही दोषी ठहराते हुए उच्च न्यायालय के आदेश को नहीं मान रहे हैं जिला विद्यालय निरीक्षक इसलिए संस्था जानना चाहती हैं कि वो कौनसा नियम है जिसके तहत शिक्षक बाबू सिंह के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है और संस्था यह भी जानना चाहती है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश को किस नियम के तहत नहीं माना जा रहा है आखिर क्यों उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश की अवहेलना की जा रही हैं
संस्था अध्यक्षा यास्मीन जहां ने आगे कहा कि समय के रहते संस्था को अगवत कराया जाए कि उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना किस नियम के तहत की जा रही हैं
नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति मांग करती हैं कि इस मामले में गम्भीरता से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध जनहित में कार्यवाही की जाए क्योंकि उच्च न्यायालय के आदेश हम सब के लिए सर्वोपरि है।