पत्नी से अवैध संबंधों के शक में हिस्ट्रीशीटर अहसान खां ने करी थी हिस्ट्रीशीटर बाबू खां की हत्या, गिरफ्तार


बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के रम्पुरा माफी गांव में दो दिन पहले हुए सनसनीखेज कत्ल का खुलासा सोमवार को हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी एहसान खां को बिल्वा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी और खून से सने कपड़े भी बरामद हुए हैं।
पूछताछ में एहसान ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पुराने साथी बाबू खां को पत्नी से नजदीकियों के शक में मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मृतक बाबू खां और आरोपी एहसान खां पहले एक साथ लूटपाट की वारदातें करते थे और कई बार जेल भी गए। जेल में रहते हुए एहसान को शक हुआ कि उसकी पत्नी अमरीना और बाबू खां के बीच कुछ गलत चल रहा है। उसका कहना है कि जब वह जेल में था, तो बाबू खां उसकी पत्नी को कचहरी में लेकर आता-जाता था। वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। बाहर निकलते ही एहसान को इसकी भनक लगी और उसने बाबू खां से बातचीत बंद कर दी।
हत्या से एक दिन पहले बाबू खां गांव के ही इसराईल के मकान पर मजदूरी करने आया था। अगले दिन जब वह मिट्टी डालने की बात कर रहा था, तभी एहसान ने अपने घर के भीतर रखी छुरी उठाई और उसे घर के बाहर ही ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। हमले के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात 2.40 बजे बिल्वा पुल के पास से एहसान को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर गांव के बाहर मेंथा के खेत से छुरी और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।
एहसान का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उसके खिलाफ 1995 से लेकर अब तक लूट, डकैती और हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान भोजीपुरा इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी, तेजपाल सिंह और आरक्षी हिमांशु कुमार की टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है।

Spread the love
  • Related Posts

    पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी के जन्मदिवस का कार्यक्रम संपन्न

    बरेली मोमिन खान रिपोर्ट “राजकीय पालिटेक्निक, सी०बी० गंज बरेली” में सामाजिक समरसता, ब्रजप्रान्त के तत्वावधान में हर्षोल्लास व श्रद्धा निष्ठापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी के…

    Spread the love

    शेर शाह बाबा के कुल शरीफ की रस्म अदा

    राष्ट्र जगत संवाददाता अशोक गुप्ता बरेली। हजरत सय्यद शेर शाह बाबा ( र.अ) का तीन रोज़ा उर्स कुल शरीफ की रस्म के साथ संपन्न हो गया। उर्स का आग़ाज़ कलाम…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *