राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली। बरेली में पहली बार कावड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी। कार्यक्रम 28 जुलाई सोमवार सुबह 8:55 से 10:05 तक चलेगा। यह पुष्प वर्षा सोमवार सुबह अलखनाथ मंदिर, त्रिवटी नाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, तपेश्वर नाथ मंदिर, मणिनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ, बनखंडी नाथ मंदिर और रामगंगा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी।
तीसरे सोमवार पर प्रशासन ने समुचित सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारी कर ली है।
बरेली के नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने बताया कांवड़ियों पर सोमवार सुबह 8:55 पर पुष्प वर्षा कार्यक्रम शुरू होगा। जो सुबह 10:05 पर बनखंडी नाथ मंदिर पर संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था तहत ड्रोन निगरानी, मेडिकल टीम, जल वितरण केंद्र और महिला सहायता डेस्क स्थापित किए गए हैं। कांवड़ शिविरों में भोजन, विश्राम और चिकित्सा संबंधी समुचित व्यवस्था की गई है।