
सुमित शर्मा
बरेली आंवला। बिथरी चैनपुर विधायक डाक्टर राघवेंद्र शर्मा की अगुवाई में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के अनेक लोगों ने भाग लिया। यात्रा की शुरुआत बल्लिया कस्बा के गीता पैलेस से हुई और समापन कस्बे के आखिरी छोर पर किया गया। बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि अब भारत आतंकी हमले के बाद चुप नहीं बैठता है। बल्कि हमारी सेना पाकिस्तान के घर में घुसकर मारती है। प्रधानमंत्री ने सेना को छूट दे रखी है। हमारी सेना पाकिस्तान को ऐसा जख्म दिया है कि वह अभी भी कराह रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा राजू उपाध्याय ने की। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वेद प्रकाश यादव, ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह पटेल,राहुल दीक्षित, गिरीश गुप्ता,शिवकुमार साहू,शैलेन्द्र वर्मा, दिनेश जायसवाल टिंकू, राजीव गुप्ता राजू,पंडित सर्वेश शर्मा,प्रदीप शर्मा, रिंकू गुप्ता,मनोज गुप्ता,नरेश उपाध्याय,रितेश पटेल,रामकुमार सिंह,विनीत चौबे, सत्यप्रकाश गुप्ता,संजीव पाठक प्रधान,कृपाल सिंह, संदीप मिश्रा,ठाकुर कौशल सिंह,अमित शर्मा,अनिल कश्यप,आदि मौजूद रहे