राष्ट्र जगत संवाददाता।
श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन महाराज मार्ग के पत्थर का लोकार्पण आज 31 मई 2025 को डॉ गिरीश के निकट रामपुर गार्डन में बरेली शहर के स्मार्ट मेयर डॉक्टर उमेश गौतम जी के द्वारा पूर्ण भव्यता के साथ किया गया
अपने उद्घाटन भाषण में डॉक्टर उमेश गौतम जी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे कार्यकाल में इस पत्थर का लोकार्पण मेरे द्वारा किया जा रहा है
महाराजा अग्रसेन सभी के महाराज थे सभी धर्म जाति के लोग महाराज अग्रसेन को मानते हैं
यह महाराजा अग्रसेन मार्ग का पत्थर 2021 में उस समय के नामित पार्षद श्री संजीव कुमार संजय जी के द्वारा प्रस्तावित किया गया था जिसका अनुमोदन राजेश अग्रवाल सभासद द्वारा किया गया था और विधिवत तरीके से वह पत्थर लगाया गया था
इसके बाद कुछ अराजक तत्व और विकृत विचारधारा के व्यक्तियों ने मई 2025 के प्रारंभ में इस पत्थर को साजिश करके हटवा दिया और हटवाने का आरोप रमेश चंद्र अग्रवाल एडवोकेट जी पर लगा दिया गया कुछ बड़े और छोटे चमचों ने स्वयं व अपनी पत्नी द्वारा यह मैसेज डाला गया कि वकील साहब के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए
लेकिन अंत में सच्चाई की जीत हुई और आज यह शिलापट्ट पूर्ण गरिमा के साथ पुनः स्थापित हुआ
इस अवसर पर हर्ष अग्रवाल जी ने कहा कि पूरे शहर में महाराजा अग्रसेन जी की कोई मूर्ति नहीं है अतःइस चौराहे पर एक भव्य मूर्ति महाराजा अग्रसेन जी की अगर लग जाए तो सभी अग्रवाल समाज मेयर साहब का ऋणी रहेगा और ऐसी प्रभु कृपा हुई कि तुरंत इस प्रस्ताव को मेयर साहब ने स्वीकृत कर दिया
आज इस गौरवमय पलों के साक्षी बने डिप्टी मेयर श्री सर्वेश रस्तोगी जी विशाल मेहरोत्रा जी राजू डिश वाले अश्वनी ओबेरॉय जी सुरेंद्र लाला जी उमानाथ अग्रवाल जी अजय कुमार अग्रवाल जी हर्ष अग्रवाल जी अभय अग्रवाल जी रमेश चंद्र अग्रवाल एडवोकेट जी इंजीनियर सुभाष अग्रवाल जी प्रमोद मित्तल जी संजीव कुमार संजय निवृत्तिवान पार्षद राजेश अग्रवाल सभासद संजय गोयल जी अनिरुद्ध योगाचार्य जी ऋषभ अग्रवाल जी सुरेंद्र अग्रवाल जीनियस आदि अनेक संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे