राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली मोमिन खान रिपोर्ट
आज दिनाक 15 अगस्त 2025 को जामिया तहसीनिया ज़िया उल उलूम में शहज़ादा ए तहसीन ए मिल्लत मौलाना इंजीनियर सोहैब रज़ा ख़ान की सरपरस्ती में एक प्रोग्राम जश्ने आज़ादी ए वतन का आयोजन किया गया जिसमे तमाम असातिज़ा इकरान और तलबा ने हिस्सा लिया और देश प्रेम की भावना में सराबोर होकर तराना सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा पढ़हा और अपने वतन ए अज़ीज़ से मोहब्बत का इज़हार किया