महापौर के बेटे पार्थ गौतम ने युवा सेवक संघ के बैनर तले खोली मदद की पोटली

राष्ट्र जगत संवाददाता। बरेली । महापौर डॉक्टर उमेश गौतम के बेटे पार्थ गौतम ने भी अपने पिता की राह पर चल दिये है। पार्थ गौतम ने आज से युवा सेवक संघ नाम से अपना संगठन शुरू कर दिया है। जो बरेली के 9 विधानसभाओं में जरूरतमंदों की मदद करेगी । हालांकि यह संगठन कैंट विधानसभा में पहले से काम कर रहा है। इस मौके पर युवा सेवक संघ के प्रधान पार्थ गौतम ने कहा कि वह एक साल से समाजसेवा में है। हालांकि वह बताना नहीं चाहते थे । उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक पार्थ गौतम संगठन के द्वारा 7 हजार से अधिक लोगों को शीतल जल पिलवाया , इसके साथ घर घर दिवाली अभियान के तहत गरीबों के घर मे दिवाली का त्योहार बनवाया। ठंड के मौसम में 15 हजार कंबल , 20 हजार लोगों को टोपी और जॉकेट देने का काम किया गया। होली पर घर घर गुजिया उपलब्ध कराई गई। वहीं 250 बच्चों को शिक्षा देने का काम भी किया। इस मौके पर पार्थ गौतम ने कहा कि उनका संगठन राजनैतिक नहीं बल्कि समाजसेवा के मकसद से बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह नेता नहीं बेटा बनेंगे , अगर जनता कभी उनसे समाजसेवा के लिए कहेगी तो वह राजनीति के क्षेत्र में आएंगे।
वहीं महापौर उमेश गौतम ने पार्थ गौतम का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि  पार्थ युवा संगठन युवा सेवक संघ मिलकर कई तरीकों से सेवाभाव करेगा। उन्होंने मिशन अस्पताल के कूपन भी दिए कहा इन कूपन को दिखाने से इलाज फ्री होगा । उन्होंने एक बाटी जिसमें युवा सेवक संघ लिखा है कहा गरीबों को हर तरह से मदद करेंगे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top