पीलीभीत । भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने जनपद पीलीभीत में किसानों की समस्याओं को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। रविवार को जिला स्तरीय मासिक पंचायत में संगठन ने घोषणा की कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की, तो 9 जून को जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो अनिश्चितकालीन आंदोलन भी छेड़ा जाएगा।
केवल पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने की। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। प्रशासन की अनदेखी से किसान बेहद नाराज़ हैं और अब संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर ने आरोप लगाया कि तहसील पीलीभीत में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों की मामूली समस्याओं के समाधान के लिए भी उन्हें रिश्वत देनी पड़ती है। राजस्व विभाग में अंश निर्धारण, वरासत और आय प्रमाण पत्र जैसे कामों में भारी लापरवाही बरती जा रही है।
जिला महामंत्री अशोक राठौर ने कहा कि बीसलपुर तहसील में हुए हालिया किसान आंदोलन में उपजिलाधिकारी ने सात दिन में समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष निसार शाह ने जिले में आवारा पशुओं के आतंक की बात उठाई और मांग की कि इन्हें जल्द गौशालाओं में भेजा जाए। वहीं, जिला अध्यक्ष (पत्रकार मोर्चा) हरिओम बाजपेई ने किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिलाने की मांग रखी। पंचायत में मौजूद वक्ताओं ने आरोप लगाया कि चकबंदी, मेडबंदी, चक रोड, आय प्रमाण पत्र जैसे बुनियादी कार्य बिना रिश्वत संभव नहीं हैं। अमरिया और बीसलपुर तहसीलों में किसान बेहद परेशान हैं जबकि प्रशासन बेखबर है। पंचायत में वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष लालू मिश्रा, जिला अल्पसंख्यक सभा उपाध्यक्ष डॉ. इसरार अहमद, ज़िला पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरिओम बाजपेई, तहसील मीडिया प्रभारी सबलू खान, हरिओम शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव सिंह, अखिलेश यादव, विजेंद्र सिंह, रामचंद्र, शोभित यादव, डालचंद मौर्य, रघुवर सिंह, ओमप्रकाश राजपूत, शिवचरण वर्मा, प्रह्लाद प्रसाद, बालमुकुंद प्रजापति, रामगोपाल प्रजापति, महेंद्रपाल सिंह, रामप्रसाद, सुखलाल गंगवार, वीरेंद्र गिरी, ओमप्रकाश मौर्य, श्रीराम सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।
संगठन ने दो टूक कहा है कि अब सिर्फ आश्वासन नहीं, कार्रवाई चाहिए, अन्यथा बड़ा आंदोलन तय है।