Rashtra Jagat Breaking
September 10, 2025

व्यापारियों पर झूठे आरोप लगाने वाले ढोंगी महंत की खुली पोल


राष्ट्र जागरण युवा संगठन की टीम ने व्यापारियों पर झूठे आरोप लगाने वाले महंत की जांच पड़ताल शुरू की तो कई चौंकाने वाली बातें पता चलीं उसके गांव अखा के कुछ लोगों ने नाम छुपाए रखने की शर्त पर बताया कि ये व्यक्ति जो अपने आप को सोवरन दास महंत बताता है वास्तव में इसका असली नाम कल्लू सिंह है और जिस मंदिर का ये अपने आपको स्वयंभू सरवराकार कहता है वो श्री राम जानकी मंदिर लेटे हुए हनुमान मंदिर से 500 मीटर दूर है और अभी भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है उसके असली श्री महंत स्वामी सर्वेसश्वरदास थे ये स्थान श्री राम जानकी मंदिर की धर्मशाला हुआ करती थी स्वामी सर्वेसश्वरदास जी ने 80के दशक में लेटे हुए हनुमान जी की स्थापना कराई थी उनके देहावसान के पश्चात राम रत्नदास को विरक्त संप्रदाय के खाकी अखाड़ा के द्वारा विधिवत महंत नियुक्त किया गया था कल्लू सिंह के परिवार में उनकी आवाजाही थी उनका स्वर्गवास भी कल्लू सिंह के घर पर ही हुआ था उनको मुखाग्नि देने को लेकर काफी विवाद हुआ था गांव वालों के समझाने पर दोनों लोगों ने मुखाग्नि दी उसमें से एक कल्लू सिंह (सोवरन दास) है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *