संवाददाता राजकुमार श्रीवास्तव
पीलीभीत। रक्षाबंधन का पर्व इस बार जिले में अपनापन और भाईचारे का संदेश देकर गया। हिंदू बहनों ने अपने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र और खुशहाली की दुआ दी, वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट कर सुरक्षा और स्नेह का वचन निभाने का भरोसा जताया।
त्योहार की रौनक घर-घर में नजर आई। मिठाइयों की मिठास और राखी के रंग-बिरंगे धागों ने माहौल को खुशियों से भर दिया। मोहल्लों और गलियों में सुबह से ही बहनों का अपने भाइयों के घर पहुंचना शुरू हो गया। राखी का यह बंधन केवल खून के रिश्तों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आपसी मोहब्बत और सौहार्द की मिसाल भी बना। एक ही मोहल्ले के लोग, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, इस दिन एक-दूसरे के साथ बैठकर जश्न मनाते और मिठाई बांटते नजर आए। रक्षाबंधन का यह पर्व संदेश दे गया कि रक्षा का वचन केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों में निभाया जाता है, और प्रेम के धागे हर दीवार को तोड़ सकते हैं।