राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली । एस एस वी पब्लिक स्कूल सुरेश शर्मा नगर बरेली में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया । जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण जी की भेषभूषा के परिधान धारण किए हुए थे ।बच्चों ने राधाकृष्ण जी के एकल और समूह नृत्य प्रस्तुत किए जिसने आज विद्यालय प्रांगण को गोकुल जैसा स्वरूप दे दिया ।
विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि भगवान कृष्ण सादगी के प्रतीक थे, और सारथी के रूप में उनकी भूमिका इसका प्रमाण है। इससे हम यही सीखते हैं कि हमें हमेशा विनम्र और उदार रहना चाहिए। इसलिए अपने जीवन में हमेशा विनम्र बने रहें। यह आपको ईमानदार लोगों के साथ सच्चे रिश्ते बनाने में मदद करता है।
प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र से सीख मिलती है कि जीवन में कभी अभिमान नहीं करना चाहिए। श्रीकृष्ण ने जब गोवर्धन पर्वत उठाया और मां ने पूछा तुमने अकेले कैसे इतना भारी पर्वत उठा लिया। तब श्रीकृष्ण ने कहां नहीं मां सब ग्वाल-बाल ने मिलकर उठाया था। गोकुल के माखन का ही कमाल है जो उसे खाकर इतने शक्तिशाली बने और सबने मिलकर गोवर्धन पर्वत उठा लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं कोमल ,नेहा ,पूर्णिमा और कंचन ने भी सहयोग किया ।