भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली की संगठनात्मक बैठक सिविल लाइन्स भाजपा कार्यालय पर हुई। बैठक जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा की अध्य्क्षता में हुई। बैठक में जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने आगामी कार्यक्रमो व मतदाता पुनिरीक्षण व बूथ को मजबूत करने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की। बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण व गरीब, वंचित वर्ग आर्थिक व सामाजिक उन्नति ही ‘भाजपा का ध्येय है। यह ध्येय प्राप्त करने के लिए संगठन की मजबूती आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। बूथ स्तर पर प्रत्येक कार्यकर्ता की सक्रियता ही भाजपा की ताकत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देकर संगठन के सभी कार्यक्रमों व अभियानों से जोड़ना है। जिससे सभी संगठनात्मक गतिविधियां प्रभावी हों और सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है कि भाजपा के सभी बूथ स्तर के कार्यक्रमो को सफल बनाने का काम करना है और यह भी सुनिश्चित करना है कि सभी बूथ समिति सक्रिय हो जिसके लिए शक्ति केंद्र संयोजको व बूथ समितियो की बैठकें करनी आवश्यक है।
जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा ने जिला पदाधिकारियों की बैठक हर माह के अंतिम बुधवार एवं मंडल की बैठकें हर माह के अंतिम शुक्रवार को तय की। उन्होंने कहा कि मासिक बैठक में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। इन बैठकों में आगामी कार्यक्रमो को लेकर कार्ययोजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जन-जन को केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक नए मतदाता बनवाने का काम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। सभी कार्यकर्ता बूथ समिति को सक्रिय कर संगठन को मजबूत करने का काम करे।इस अवसर पर जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा, डॉ निर्भय सिंह गुर्जर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, तेजेश्वरी सिंह, नीरेंद्र सिंह राठौर, अजय सक्सेना, अभय चौहान, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, डॉ नरेंद्र गंगवार, मंजू कोरी, अर्जुन यादव, देवेंद्र सक्सेना, मुकेश राजपूत, अजय अरोरा, यशवंत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।