सोनभद्र । विनोद कुमार मिश्र द्वारा वी केयर हॉस्पिटल, तियरा स्टेडियम के पास, राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र परिसर में संचालित पैथोलॉजी सेंटर के पंजीयन के संबंध में कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, जनपद सोनभद्र से सूचना अधिकार के अंतर्गत आवेदन पत्र भेज कर सूचना मांगी गई थी।
आवेदन पत्र पर कोई सूचना उपलब्ध न कराए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद सोनभद्र के समक्ष प्रथम अपील की गई थी।
प्रथम अपील में भी कोई सूचना उपलब्ध न कराए जाने पर उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में द्वितीय अपील की गई जिसमें दिनांक 28.08.2025 को सुनवाई तिथि निर्धारित की गई थी।
जिसमें कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी , जनपद सोनभद्र द्वारा पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया है कि संबंधित पैथोलॉजी सेंटर का पंजीयन नहीं हुआ है।
कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के पत्र से स्पष्ट रूप से यह सिद्ध होता है कि विभागीय संलिप्तता के कारण जनपद सोनभद्र में अनेकों पैथोलॉजी सेंटर बिना पंजीयन के संचालित हो रहे हैं, जिसकी जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, जनपद सोनभद्र को भी है।