वाराणसी : जाने माने फिल्म प्रोड्यूजर व आर्टिस्ट प्रमोटर फुरकान कुरैशी ने करीब तीन दर्जन फिल्मों में सहभागिता की है। जिसमें जिंदगी एक जुआ, जुल्मी, दलाल, गदर, द हीरो, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, देवदास, अपने, वीर, आहिस्ता आहिस्ता, ओए लकी लकी ओए, एक चालीस की लास्ट लोकल, जज्बा, रुस्तम के अलावा हाल ही में गदर-2 में एसोसिएट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया। जबकि आजकल बनारस में फिल्मायी जा रही अनिल शर्मा निर्देशित ‘जर्नी’ फिल्म में वह प्रोड्यूजर के रूप में जुड़े हैं। उक्त जानकारी देते हुए उन्होंने एक अनौपचारिक
फिल्म प्रोड्यूसर फुरकान कुरैशी ने कहा, जर्नी के साथ अपराजिता पर है फोकस
वार्ता में बताया कि गदर-2 की सुपर डुपर फिल्म ने खासा उत्साहित किया जिसने करीब 667 करोड़ का बिजनेस किया।
फिलहाल वह जर्नी के जरिये एक पारिवारिक फिल्म देने जा रहे हैं जिसकी कहानी का बनारस से गहरा नाता है। उन्होंने बताया कि बनारस एक ऐतिहासिक शहर है जहां फिल्मों के लिए खासा स्पॉट मिल जाते हैं। यहां के घाट और गलियां तथा यहां के लोगों का बनारसीपन फिल्मी दुनिया को खूब भाता है। श्री कुरैशी ने बताया कि वह वास्तविक कहानी पर ज्यादा फोकस करते हैं। और उनकी आगामी फिल्म ‘अपराजिता’ है।
मौका देने से कलाकारों का बढ़ता है आत्मविश्वास : उन्होंने बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अब तक कई दर्जन कलाकारों को डेव्यू करा चुके हैं। उनका मानना है कि कलाकारों को जब तक मौका नहीं दिया जायेगा उनका आत्मविश्वास नहीं बढ़ेगा।