धार्मिक जोश के साथ निकलेगा परचम कुशाई का जुलूस, शिक्षा पर होगी अजीमो शान कॉन्फ्रेंस
बरेली। परतापुर में सात से नौ सितंबर तक उर्से मदारी हुजूर फातेह अजमेर का आयोजन धूमधाम से होगा। इस मौके पर तीन दिनों तक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें
पहला दिन 7 सितंबर की सुबह कुरान खानी से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। दोपहर में परचम कुशाई का जुलूस निकलेगा। शाम को मन्नतों के चिराग जलाए जाएंगे और रात में नातिया मुशायरा होगा।
दूसरे दिन 8 सितंबर की सुबह को कुरान खानी के बाद दिनभर चादरों और गागरों का जुलूस निकलेगा। रात में “अजीमो शान कॉन्फ्रेंस” आयोजित होगी, जिसमें मुसलमानों की तालीम और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने पर एजेंडा तय किया जाएगा।
तीसरे दिन 9 सितंबर को दोपहर में 3 बजकर 17 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।
दरगाह प्रबंधक डॉ. सैयद इंतेखाब आलम जाफरी ने बताया कि इस अवसर पर देशभर से आए उलेमा और बुद्धिजीवी शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस में मुसलमानों की शिक्षा, समाज को मुख्यधारा से जोड़ने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श होगा।