रोटरी क्लब ऑफ़ रुहेलखण्ड बरेली के तत्वाधान में तीज महोत्सव बहुत उत्साह के साथ मनाया गयाl कार्यक्रम राजेन्द्र नगर स्थित एक होटल में मनाया गयाl जिसमें महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें क्लब की महिलाओं ने सदस्यों को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल किया । इस कार्यक्रम में अशिंका गुप्ता पत्नी अग्रिम गुप्ता को तीज क्वीन से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में साक्षी शर्मा, रिद्धिमा शर्मा,नेहा गुप्ता, सीमा रैक्रीवाल, अनुपमा, शालिनी, निशा, पूजा, , लीना, सीमा, रीति, शोनिका आदि उपस्थित थीं । कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों अध्यक्ष नितिन, सचिव साहिल, संजय, कुल भूषण, संजीव, अग्रिम,आदि का सहयोग रहा