जनसंवाद और सद्भावना यात्रा में बाकरगंज खड्ड पर पहुंचकर कूड़े के पहाड़ की समस्या का समाधान कराने की ली शपथ

बरेली। समाजवादी पार्टी के पार्षद दल के नेता और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष गौरव सक्सेना द्वारा नगर निगम की जन समस्याओं को लेकर वार्डों में चलाई जा रही जनसंवाद और सद्भावना यात्रा चौथे दिन सीबीगंज क्षेत्र बाकरगंज और पुराने शहर के वार्डो का दौरा कर लोगों से संवाद कर वहां की समस्याओं को जाना। सीबीगंज क्षेत्र में सड़के न बने होने गलियों में जल भराव की समस्या लेबर कॉलोनी वाले नाले की सालों से सफाई न होना सारनिया में 70 मीटर नाला बीच बनने से छूटने के कारण होने के कारण बरसात में सड़कों पर पानी बहने की समस्या पता चली। सबसे बड़ी समस्या बाकरगंज के क्षेत्र में कूड़े के पहाड़ की है जिसके लिए नगर निगम में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार के मुखिया महापौर डॉ उमेश गौतम ने यहां की जनता से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट चलवाकर बाकरगंज के कूड़े के खड्ड की समस्या का समाधान करने का वादा किया था लेकिन 2 साल के पूरे होने के बाद भी वह वादा अभी तक अधूरा है इसीलिए नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते बाकरगंज के कूड़े के खड्ड पर खड़े होकर यह शपथ लेते हैं कि इस समस्या के समाधान के लिए हर स्तर पर जाकर जनहित में लड़ाई लड़ेंगे और इसका समाधान करा कर रहेंगे जिसके कारण वर्षों से आसपास के क्षेत्रवासियों का जीवन से नरक बना हुआ है यहां के क्षेत्र वासियों ने बताया कि अक्सर कूड़े की गाड़ियों के चक्कर में जाम लग जाता है कुछ समय पहले एक एंबुलेंस भी जाम में फस गई थी जिसके कारण यहां के महिला को इलाज के अभाव में अपनी जान तक गंवानी पड़ी नगर निगम की लापरवाही के कारण यहां के लोगों की जिंदगी बेहाल है कूड़े और गंदगी के ढेर में रहना पड़ रहा है, दूसरी बड़ी समस्या यहां के लोगों को एक साथ भारी भरकम टैक्स के बिल भेज दिए गए हैं जबकि यहां के लोगों के लिए निगम के द्वारा कोई सुविधा नहीं मिलती बल्कि रोज पूरे शहर का कूड़ा यहां पर बड़ी गाड़ियों से भर भर कर आता है जिसके कारण यहां की सड़क भी सब टूट गई है और बरसात में सड़क पर कूड़ा फैला रहता है जिस कारण दलदल बन जाता है और लोगों को निकलने में परेशानी होती है।
इसके अलावा पुराना शहर के कांकर टोला, हजियापुर, एजाजनगर गोटिया आदि क्षेत्रों में भी जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे होने के कारण जनता को अत्यधिक असुविधा हो रही है।
उन्होंने बताया कि कल इन सभी समस्याओं को लेकर नगर निगम में 11:00 बजे ज्ञापन नगर आयुक्त जी को सौंपेंगे और उसके बाद उनसे समाधान की उम्मीद करेंगे और अगर समाधान नहीं हुआ इसके बाद तो जल्द बड़ा आंदोलन प्रदर्शन करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब वह बाकरगंज कूड़ा का खत देखने के लिए उसके निस्तारण हेतु अंदर लगे प्लांट की तरफ गए तब गार्ड भी नहीं था और वह आसपास के क्षेत्र वासियों के साथ अंदर जाकर कूड़े का पहाड़ देख रहे थे और जब वापस लौटे तो पता चला प्लांट के मैनेजर ने किसी से फोन पर बात कर गेट पर ताला डालकर सबको बंद कर लिया जिस पर गौरव सक्सेना द्वारा आपत्ति जताई गई उन्होंने कहा कि अंदर जाने से पहले गार्ड को बाहर रोकना चाहिए था और एंट्री करनी चाहिए थी जब गार्ड या अन्य कोई कर्मचारी गेट पर नहीं है गेट खुला हुआ है तब मैं अंदर गए और वापस लौटने पर उनके सहित आसपास के क्षेत्र वासियों को गेट पर ताला लगाकर रोक लेना अपमान करने जैसा है जिसकी शिकायत वह निगम में करेंगे।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनी मिर्जा, अशफाक चौधरी, शाहजेब हसन, पीतांबर यादव, कुलदीप यादव, उस्मान अल्वी, बाबा मियां, मेराज अंसारी, मानसिंह यादव, लखपत सुल्तानी, अनीस मियां, संजीव कश्यप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top