समर कैंप में छात्राओं का हो रहा व्यक्तित्व विकास

राष्ट्र जगत संवाददाता।

बरेली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में चल रहे समर कैंप में छात्राओं ने व्यायाम, योग कराया गया जिसमें पश्चिमोत्तानासन,द्वीपादहस्तासन आसन , कुक्कुट आसान , वज्रासन ,उष्ट्रासन प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि आसान सिखाए गए योग के अभ्यास के पश्चात कहानी सुनाई जिसमें गरिमा कक्षा 10 प्रथम ,रक्षा कक्षा 10 द्वितीय और मुस्कान कक्षा 10 तृतीय स्थान पर रही। कल छात्राओं को ढोकला और केक बनाने की विधि समझाइ गई थी इसी क्रम में आज छात्राएं ढोकला और केक बनाकर लाई थी ।ढोकला बनाने में अक्षिता 11th A2 प्रथम ,प्रियंका 12th E द्वितीय और तनीषा 12th I तृतीय स्थान पर रही,केक बनाने में पीहू 7D प्रथम,नीलिमा 7 D द्वितीय, मुस्कान कक्षा 10 ए तृतीय स्थान पर रही। सैंडविच में प्रतियोगिता में उन्नति कक्षा 9वी प्रथम, मुस्कान कक्षा 10 E,तृतीया नीलिमा कक्षा 7 D तृतीय स्थान पर रही। डायरी लेखन में कुमारी रक्षा 10th A2 प्रथम स्थान पर रही ।शिविर का संचालन प्रधानाचार्य अनुपरसारी पाराशरी के संरक्षण में समर कैंप प्रभारी अर्चना राजपूत प्रवक्ता अंग्रेजी तथा मधु मौर्य सहायक अध्यापिका व्यायाम के द्वारा संचालित किया जा रहा है। शिविर में सभी छात्राएं मिलजुल कर एक हंसी खुशी के माहौल में कार्य कर रही हैं और सीख रही है।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top