Rashtra Jagat Breaking
21 Aug 2025, Thu

शिवसेना पश्चिमी ने भीम आर्मी के बयान का किया विरोध

राष्ट्र जगत संवाददाता

बरेली। कुछ दिन पहले सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में  भगवान हनुमान जी के चित्र को लेकर शुरू हुए विवाद में अब शिवसेना पश्चिमी भी खुलकर सामने आ गई है। सोमवार को शिवसेना पश्चिमी के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी गेट पर पहुंच कर  हनुमान चालीसा का पाठ कर भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के बयान का विरोध जताया। शिवसैनिकों का कहना है कि हनुमान जी फ़ोटो को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी मुद्दे को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट  को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें कहा गया कि भगवान हनुमान जी के चित्र को हटाने की मांग कर कुछ असामाजिक तत्व धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं। ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
शिवसेना नेताओं ने यह भी कहा कि धार्मिक आस्थाओं और प्रतीकों की सुरक्षा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। अगर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसेना आंदोलन करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदीप गंगवार, शुभम रस्तोगी, रंजीत सैनी, संजू , अंकुश रस्तोगी , राकेश यादव , विश्व प्रताप सिंह , संतोष सिंह , राजीव पाण्डेय , अंकुर रस्तोगी, विकास कुमार , शशांक पाठक, दीपक पाठक समेत कई लोग शामिल रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि हिंदू समाज अपनी आस्था से कोई समझौता नहीं करेगा और भगवान हनुमान का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *