राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली,
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भगवा हिन्दू सेना, बरेली के नेतृत्व में सूरज भान पब्लिक स्कूल, नई बस्ती, बरेली में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राघव खंडेलवाल जी रहे, जिन्होंने राष्ट्रध्वज फहराकर उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति और एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन हुआ, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया तथा राष्ट्र एवं धर्म के उत्थान पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
इस आयोजन में जिला अध्यक्ष एकांश गुप्ता, कशिश सक्सेना, आयुष अग्रवाल, लक्ष्य अग्रवाल, शिखर अग्रवाल, दाऊ दयाल अग्रवाल, कुशाग्र गुप्ता, मुस्कान अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भगवा हिन्दू सेना, बरेली ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्र एवं धर्म की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प दोहराया।
🇮🇳 भारत माता की जय
🚩 जय श्री राम