राष्ट्र जगत संवाददाता
बरेली,गुरुकृपा से श्रीबांके बिहारी मंदिर में दिव्य छप्पन भोग महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन पूज्य ब्रह्मचारी श्रीभोलानन्दजी महाराज के सानिध्य दिव्य भजन संध्या श्री सन्नी निझावन जी द्वारा संपन हुई,भजन, गुरुके भरोसे जीवन गुजारे मूर्ति गुरु की सदा तुम निहारो .. भजन,फूलों मे सज रहे हरिदास के बिहारी इस दास के बिहारी… भजन, वृन्दावन चींढियां पावागे दिल ले गया मुरली वाला।दिल ले गया हारा वाला lभक्तो ने बहुत बहुत आनंद लिया ,आयोजक श्रीराधारानी छप्पन भोग परिवार एवं श्री बांके बिहारी कल्याण समिति राजेंद्र नगर बरेली, सहयोग में दिनेश तनेजा ,भजन गायक जगदीश भाटिया, दीपक भाटिया, राजीव भसीन, विमल मेहरोत्रा, राकेश खन्ना, होशियार सिंह ,राम प्रकाश द्विवेदी, अशोक गोयल, वैभव, श्रीमती चंद्रा तनेजा, गीता भाटिया, सीमा , संजीव गुलाटी का रहा l