स्वाले नगर और बाकरगंज की बदहाल सड़के हो दुरुस्त

राष्ट्र जगत संवाददाता।

जनसेवा टीम में क्षेत्र भम्रण कर नगर निगम से की माँग

बरेली।नगर निगम वार्ड 24 और 25 के स्वाले नगर और बाकरगंज की सड़कें बदहाल हुई भी है,जगह जगह गड्ढे और गड्डो में कीचड़ उछालने से राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है,दूल्हा मियाँ मज़ार के सामने रेलवे क्रासिंग से स्वाले नगर ईदगाह जाने वाले रास्ते पर बेहिसाब गड्ढे है इस सड़क को गड्डा मुक्त्त कराना ज़रूरी है,वही शमशाम भूमि रेलवे क्रासिंग से बाकरगंज की ओर जाने वाले रास्ते की सड़क भी कई जगह से खराब पड़ी हुई है,7 जून को ईदुल अज़हा के मौके पर शहरभर के हज़ारो लोग इन्ही दोनों रास्तो से ईदगाह पहुँचते है जनता की सहूलियत के लिये दोनों सड़को को गड्डा मुक्त करना ज़रूरी है ताकि राहगीरों और रिहाइशी लोगों को राहत मिल सके।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन और मेयर डॉ उमेश गौतम जी से बदहाल सड़क निर्माण की मांग करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीदे वतन नवाब हाफ़िज़ रहमत ख़ाँ का मकबरा भी इसी रास्ते पर है,इस रास्तो को शहीदों के सम्मान के लिये बेहतर बनाना ज़रूरी हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top