
राष्ट्र जगत संवाददाता।
बरेली। राज विद्या केंद्र बरेली के तत्वाधान में बरेली की सेंट्रल जेल 2 में शांति का संदेश का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रोग्राम आयोजित किया जिसमे 200 कैदियों ने और देव दत्त जेलर ने बड़े ध्यान से प्रेम रावत को सुना और आगे भी सुनने की इच्छा रखी और कहा कि इससे जीवन में बदलाव आएगा और जेल से मुक्ति मिलेगी टीम में श्रीराम शरण गुप्ता, राकेश वर्मा , रमेश श्रीवास्तव, रजनीश,और विश्वजीत ने भाग लिया।