बरेली । झूलेलाल मंदिर सिन्धु नगर में श्री झूलेलाल चालीसा का शुभारंभ हुआ यह दिनांक 4.8.25 आज बीसवें दिन जिसमें महिलाओं व पुरुषों ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया जिसमें महिलाओं ने सिंधी गीत गा कर माहौल को हर्षमय बना दिया उपस्थिति सभी महिला व पुरुषों ने पारम्परिक डांडिया व डांस कर व हर्षोल्लास व प्रेम से मनाया जिसका समापन 40 दिन बाद दिनांक 24.8.25 को बड़ी धूमधाम से विश्राम किया जाएगा
रोजना कौहर ,तहरी, पैकेट व शर्बत आदि का प्रसाद वितरण किया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित जय किशन वतवानी, प्रदीप देवनानी, गौरव जावरानी, गिरधर खट्टर, गीत वाधवानी, राजेश मूरजानी, प्रदीप करियानी, रेखा वतवानी, निधी वतवानी,जया करियानी, भागवानी देवी, मीरा जावरानी , आदि उपस्थित रहे