मनीष मेहता की रिपोर्ट जोधपुर राजस्थान
लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव के तरफ से शिक्षक दिवस में होटल और से यार एक्सीलेंस जो रोड में एक भगत सम्मान समारोह किया गया इसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जॉइंट डायरेक्टर पूर्व श्री प्रेमचंद जी सांखला थे विशिष्ट अतिथि जून अध्यक्ष मंजुला अरोड़ा थी प्रचलन कर कर पंडितपुर राष्ट्रपति राधा कृष्ण पल्ली के जन्म उत्सव पर मनाने वाला यह शिक्षक दिवस उनका माल्यार्पण कर कर शुभारंभ किया गया अवसर पर जोधपुर के प्रतिष्ठित कई विद्यालयों के राजकीय विद्यालयों के प्राइवेट स्कूलों के गवर्नमेंट स्कूलों के वह शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल थे जिनके द्वारा बच्चे मार्गदर्शित होकर आज बड़ी-बड़ी उच्च पोस्ट पर विराजमान है कोई सा बन गया कोई कलेक्टर बन गया किसी शहर में कोई खुद प्रधानाचार्य बना हुआ है कोई इंजीनियर बन गया कोई डॉक्टर बन गया इस शिक्षक हमारे केवल एक दिवस के लिए पूजनीय नहीं है कार्यक्रम के अध्यक्ष उषा गर्ग और डायरेक्टर अरुण बलाई ने बताया की ऐसे कार्यक्रम समाज में एक नई रोशनी देते हैं एक संदेश देते हैं कि हमें समय-समय पर उन लोगों को याद करके उनका सम्मान करते रहना चाहिए अच्छे संस्कार हमारे आने वाली पीढ़ी भी सिखाती है देखते हैं बच्चे कल के सुंदर भविष्य हैं तो शिक्षकों को भी समय-समय पर और भी स्कूलिंग की आवश्यकता है तो नई-नई तकनीक निकाल कर लाए जो बच्चों को पढ़ाई के साथ मनोरंजन और क्रिएटिव और रोजगार देने के लायक बने शिक्षा ऐसी हो जो सुरक्षा भी पैदा करें और रोजगार भी देवी और ज्ञान भी देवी इस तरह की शिक्षा होनी चाहिए कार्यक्रम के डायरेक्टर अरुण बलाई जी ने कहा कि शिक्षा जो हमें प्रदान करते हैं ऐसे शिक्षकों के हम सलूट करते हैं और यह हमारे देश के भविष्य में एक अहम स्थान निभा रहे हैं हमारी जून अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष मंजुला अरोड़ा जी द्वारा क्लब को ₹2100 सुप्रीम भेंट किए गए अपनी आधिकारिक यात्रा में और क्लब के सेवा गतिविधि के बारे में उन्होंने तारीफ के पुल बांध दिए यह एक क्लब के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है रीजन सचिव नीतू विधानी द्वारा भी क्लब के बारे में सेवा गति के बारे में क्लब के सदस्यों के बारे में भी बहुत नेक विचार रखे गए और जो हमें आगे भी हौसला रखेंगे क्लब की कुछ अध्यक्ष डॉ चंद्रकला गोस्वामी द्वारा भी सभी के सम्मान में सहयोग किया गया कार्यक्रम में हमारे क्लब के उपाध्यक्ष एडवोकेट संजीव व्यास त्रिलोक जी मेहरा उपाध्यक्ष गीता खेतानी मिश्रीलाल सोडा श्री नरेंद्र चौहान द्वारा भी सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया कई शिक्षकों का सम्मान किया गया जिनके नाम महालक्ष्मी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर ज्योत्सना व्यास हो लक्ष्मी देवी मूंदड़ा स्कूल की प्रिंसिपल नीता तापड़िया विद्या वैली की प्रिंसिपल प्रीति भोजवानी डीपीएस की मैथ्स टीचर रुबीना अंसारी का भी विशेष शिक्षक सम्मान किया गया आदर्श स्कूल के संचालक मिश्रीलाल सोडा प्रिंसिपल ठाकुर जयपाल सिंह राठौड़ वरिष्ठ अध्यापक राजकीय संस्कृत विद्यालय जूनी मंडी के डॉक्टर धर्म नारायण माथुर हमारी जोन चेयरमैन मंजुला अरोड़ा हमारी रीजन सचिव नीतू विधानी डॉक्टर चंद्रकला गोस्वामी सनसिटी की प्रवीन लता सूमरा जी कैलाश मालपानी एडवोकेट संजीव व्यास एडवोकेट नीलम गोयल एडवोकेट नीलम सोनी च एडवोकेट अविनाश मुथा एडवोकेट सुनील ओझा रॉकस्टार योगिता टाक रॉकस्टार लघु उद्योग अध्यक्ष मोना हरवानी वीणा सखरानी हो कुसुम लता परिहार हो चंचल गहलोत सेंट्रल एकेडमी से सेंट पैट्रिक से डॉक्टर चित्रलेखा सेंगर रीनू हैं संडे रिपोर्टर मुकेश नाहर श्रद्धा नाहर मनीष मेहता गोपाल चौहान 24 चैनल राजकीय विद्यालय सपना माथुर सभी का मोमेंटो माला साफा से सम्मान किया गया कार्यक्रम में धन्यवाद डॉक्टर चंद्रकला गोस्वामी और जोन चेयरमैन मंजुला अरोड़ा ने दिया